क्यों ईरान और इटली कोरोना की भीषण चपेट में आ गए
चीन में अपना कहर दिखाने के बाद अब कोरोना का सबसे ज्यादा असर इटली और ईरान पर है. इटली में तो मृतकों की संख्या चीन से भी ज्यादा हो गई है चीन ने आज ही घोषणा कर दी है कि अब उसके यहां कोरोना के नए केस (New Cases of Corona Virus) की संख्या शू्न्य हो गई है. करीब दो महीने तक भयावह स्थिति से निपटने के बाद च…