फेसबुक पर विदेशी युवती से दोस्ती करना महानगर के एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया। विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने उसने व्यक्ति से 32 लाख रुपये ठग लिए। घटना को लेकर रिजेंट पार्क के रहनेवाले भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
इस तरह हुआ ठगी का शिकार
पुलिस के अनुसार भुवनेश्वर ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती इमेनुअल से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती काफी प्रगाढ़ हो गयी। इस बीच एक दिन इमेनुअल ने भुवनेश्वर से कहा कि वह विदेश से उसके लिए गिफ्ट भेज रही है। आरोप है कि कुछ दिनों बाद भुवनेश्वर के पास फोन आया कि विदेश से आया उसका गिफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम्स में फंसा हुआ है। अगर उसे गिफ्ट चाहिए तो कस्टम्स ड्यूटी चुकानी पड़ेगी। अभियुक्त ने रुपये ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट नंबर भी दिया। जालसाज की बातों में आकर भुवनेश्वर ने उसके अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दिये। आरोप है कि इसके बाद भी विभिन्न बहानों से जालसाजों ने उसके पास से कुल 32 लाख रुपये ले लिए। इतने रुपये देने के बाद भी गिफ्ट नहीं आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी