आने वाली नयी फिल्म हाथी मेरे साथी

‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती की आने वाली फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ का पोस्टर रिलीज किया गया है। साथ ही इसके रिलीज की तारीख की घोषणा भी की जा चुकी है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में दर्शकों के सामने आएगी। राणा ने ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। राणा इस फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने खुद तीनों भाषाओं में अपने किरदार के आवाज की डबिंग की है। हालांकि, इसी नाम से साल 1971 में राजेश खन्ना की भी फिल्म आई थी, लेकिन यह फिल्म उसका रीमेक नहीं है।


राणा ने खुद तीनों भाषाओं में की डबिंग


राणा की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में की तीनों भाषाओं में रिलीज होने वाली है। उन्होंने इन तीनो भाषाओं में अपने किरदार के आवाज की डबिंग खुद की है। राणा की डबिंग वाली कुछ वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। बता दें कि फिल्म की घोषणा 2017 में हुई थी, जिसके बाद फर्स्ट लुक 2018 में रिलीज किया गया था।


49 साल बाद फिर से सामने आया ये टायटल


1971 में इसी नाम से राजेश खन्ना की फिल्म भी आई थी, जिसका इस्तेमाल 49 साल बाद फिर से हो रहा है। फिल्म राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि देती है, लेकिन निर्माताओं का कहना है कि यह पुरानी फिल्म का रीमेक नहीं है। इसमें पूरी तरह से नई कहानी होगी। यह फिल्म हीरो और हाथी के बॉन्ड पर आधारित है। राणा के अलावा पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन सोलोमन ने किया है। फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में हो रही है। फिल्म अगले साल दीवाली में रिलीज होगी।